Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक किशान ने जब एक महात्मा से पूछा की जीवन में दर्द

एक किशान ने जब एक महात्मा से पूछा की जीवन में दर्द क्यो है

तो महात्मा ने कहा कि

तुम खेत मे हल चला के बीज बोते हो 

एक बीज बोने पे कितने सारे दाने आते है

उसी तरह तुम किसी को दर्द दोंगे तो

वो ब्याज समेत मिलेंगे और न पूछने पे बताता हूं

सुख इसलिए तुमको कम मिलता है की
किसी को सहायता करते हो तब बार बार दुनिया को बताते हो 
तो तुम बीज को बोने के बाद बार बार निकालेंगे तो वो
उगेगा कैसे
ध्यान रखो

लेखक lalitpurohit28
एक किशान ने जब एक महात्मा से पूछा की जीवन में दर्द क्यो है

तो महात्मा ने कहा कि

तुम खेत मे हल चला के बीज बोते हो 

एक बीज बोने पे कितने सारे दाने आते है

उसी तरह तुम किसी को दर्द दोंगे तो

वो ब्याज समेत मिलेंगे और न पूछने पे बताता हूं

सुख इसलिए तुमको कम मिलता है की
किसी को सहायता करते हो तब बार बार दुनिया को बताते हो 
तो तुम बीज को बोने के बाद बार बार निकालेंगे तो वो
उगेगा कैसे
ध्यान रखो

लेखक lalitpurohit28