Nojoto: Largest Storytelling Platform

**ग़ज़ल** कीजिए अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबंद

**ग़ज़ल**

कीजिए अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबंद,  
हर सूरत पर लुट जाना तौहीन-ए-वफ़ा होती है।

मुहब्बत की राहों में न कोई और मक़सद हो,  
दिल का हर इक धड़कना बस एक की सदा होती है।

जो वफ़ा के सफर में चुपचाप साथ निभाए,  
वही सच्ची मोहब्बत की सबसे बड़ी दुआ होती है।

खुदा से मांग कर भी हासिल नहीं होती,  
इश्क़ में जो खो जाए, वो ही रज़ा होती है।

हर किसी पर लुट जाने की आदत छोड़ दीजिए,  
क्योंकि वफ़ा की ज़िंदगी में ये बेवफ़ाई सी सज़ा होती है।

©silent_03
  #chai #Gazal☺❤🙏

#chai Gazal☺❤🙏

180 Views