हिज़ाब-🍁 खूबसूरती की मिसाल है,हिज़ाब में वो लड़किया दिल से लेकर ज़िस्म तक बेदाग़ है वो लडकिया फ़रेब से हर ऐब से बेबाक रहती हैं फिर भी जब बात पर्दे की हो,क्यों सवाल है वो लडकिया बेपर्दगी का दौर है,पर सोच हमारी और है इस जिल्लातो के शहर में भी आबाद है वो लडकिया सूरत के नुमाइश में,करते है जिस्म का कारोबार तहजीब की लिबास पहन कर उससे अनजान है,ये लड़कियां क्यों उठाते हो सवाल,हमारी इस नक़ाब पर ढक लिया चेहरे को गर, क्या ख़राब है ये लडकिया किसी ने सूरत,तो किसी ने जिस्म पर नज़र डाली दामन जो छुपा लिया गर,क्या गुनहगार है वो लडकिया अपनी भी बहन को तुम यूँ,पर्दे में रख के देखो चाँद की तरह चमकता,नूर बेहिसाब है वो लडकिया ©purvarth #हिजाब