अजर-अमर कर दो, भगवान। अतुलित बल भर दो, भगवान। विशुद्ध ज्ञान, बुद्धि वर दो, अपने चरणों का दास कर दो। दिव्य शस्त्र-शास्त्र दो, भगवान। कलुष-विकार नष्ट कर, भगवान। जगाओ भक्ति, मोह भंग कर दो, भगवान। अपने दास पर दया कर दो, भगवान। तीसरा नेत्र शंभु जैसा, स्वयं दो शंभु, स्वयं उद्धार कर दो, भगवान। अपने अबोध बालक पर, प्रभु, प्रेम की बरसात कर दो, भगवान। ©Narendra kumar