Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ मेरी अपनी बातें... पता है मुझमें बहुत ख

White कुछ मेरी अपनी बातें...

पता है मुझमें बहुत खामियां है,
जल्दी गुस्सा आना,
और जिनसे आंखे फेर ली ,
फिर उस तरफ पलटकर देखती ही नही,
मुझे साफ, सफ्फाक रिश्ते पसंद हैं बस,
उसके अलावा ये रिश्तों की लंबी कतारें,
मुझे कतई नहीं भाती,
स्त्रियों को सजने संवरने का,
बडा शौक होता है,
इस मामले में मैं बहुत पीछे हूं,
मुझे दिखावा पसंद नही,
इसलिए बस बिंदी और काजल ही,
काफी है श्रृंगार के नाम पर,
सुंदरता से पहले मेरा व्यक्तित्व,
निखरना चाहिए बस😌

और हां खास  बात ....
एक महिला होने के बावजूद,
मुझे खाना बनाने में,
कोई रुचि नहीं 🙁
नॉर्मल खाना तो सब कुछ बना लेती हूं,
मगर कुछ अलग बनाना हो तो,
मुझे आफत आती है ,
मेरा अंदाजा कभी सही नही होता,
उस नई रेसिपी के लिए 😑
पता नही क्यों खाना बनाने के प्रति ,
जैसा महिलाओं में रुझान रहता है,
मुझमें क्यों नहीं है,
चीज खराब हो जाएंगी इस डर से,
मैं बस बनाना ही नही चाहती 😒
हां जो आता है वो बना लेती हूं अच्छे से,
(खास अच्छा नही बनाती)😬
शायद हाथों में स्वाद ही नहीं है😄😄😂
खैर बाकी बुराई फिर कभी ..😌😑....

#shayra 
PC Pinterest

©Raman Verma
  #sad_quotes #Nojoto #nojohindi  sana naaz Manpreet Gurjar Sircastic Saurabh Manish Thakur प्रशांत की डायरी  Niaz (Harf) priyanshu singh chahar Babu Luthra honey khattri Gian Gumnaam