White "अधूरी मोहब्बत" लिखे जो ख़त तुझे दिन-रात में, वो सारे रह गए मेरे पास में। कैसी है ये मजबूरी, कहानी रह गई अधूरी। कागज़ भी समझ लेते हैं जज़्बात, पर शायद तुम्हारे लिए अब जज़्बात नहीं हैं इतने ज़रूरी। पल भर का प्यार चाहिए होता, तो मैं भी कर लेता तुमसे, लेकिन मैंने तो साथ सोची थी ज़िंदगी पूरी। ©VD GK STUDY "अधूरी मोहब्बत" #love_shayari #vdgkstudy