इस बात का एहसास है, जो भी मिला वो खास है, हम ढूँढते दिन-रात जो, पहले ही सबके पास है, अज्ञानता टिकती नहीं, जहाँ ज्ञान का प्रकाश है, दे सफलता सारी ख़ुशी, पर विफलता उपहास है, हो पंख में परवाज़ तो, सबको मिला आकाश है, क़िस्मत खुली सबकी यहाँ, जब हृदय में विश्वास है, 'गुंजन' समय बलवान है, साक्षी सदा इतिहास है, -शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #जहाँ ज्ञान का प्रकाश है#