Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash तुम्हारे लिए आंखें बिछाए बैठी हूं, बहुत

Unsplash तुम्हारे लिए आंखें बिछाए बैठी हूं, 
बहुत से अरमान दिल में दबाए बैठी हूं,
गले लगाने से ही दूर होगी ये बेताबी, 
तसल्ली देकर ख़ुद के दिल को मनाए बैठी हूं,
तुम हो इस दिल की ख़ुशी,
ये बात सबसे छुपाए बैठी हूं,
तेरे प्यार में गुम हूं इस तरह,
कि सारी दुनिया को ही भुलाए बैठी हूं,
नज़राने तुम्हारे लिए क्या ही पेश करूं,
मैं तो तुम्हें ही आंखों में बसाए बैठी हूं,
तुम जो बिना कहे सब कुछ बोल देते हो,
इन्हीं बातों से तुमसे दिल लगाए बैठी हूं 
कहते हैं ख़ास जिसको तुम वो शख़्स हो,
 जिसके लिए बहुत सारी दुआएं किए बैठी हूं..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #traveling #Love #Nojoto
Unsplash तुम्हारे लिए आंखें बिछाए बैठी हूं, 
बहुत से अरमान दिल में दबाए बैठी हूं,
गले लगाने से ही दूर होगी ये बेताबी, 
तसल्ली देकर ख़ुद के दिल को मनाए बैठी हूं,
तुम हो इस दिल की ख़ुशी,
ये बात सबसे छुपाए बैठी हूं,
तेरे प्यार में गुम हूं इस तरह,
कि सारी दुनिया को ही भुलाए बैठी हूं,
नज़राने तुम्हारे लिए क्या ही पेश करूं,
मैं तो तुम्हें ही आंखों में बसाए बैठी हूं,
तुम जो बिना कहे सब कुछ बोल देते हो,
इन्हीं बातों से तुमसे दिल लगाए बैठी हूं 
कहते हैं ख़ास जिसको तुम वो शख़्स हो,
 जिसके लिए बहुत सारी दुआएं किए बैठी हूं..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #traveling #Love #Nojoto