Nojoto: Largest Storytelling Platform

है नीच जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भ

है नीच जहां की रीत सदा 
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको 
हमें बैर निभाना आता है

जिसे धिक्कार चुकी सारी दुनिया 
मैं शर्म से शीष झुकाता हूं
भारत का रहने वाला हूं 
भारत की बात बताता हूं।

इतनी करूणा इंसानो को है पड़ती लात यहां 
कुत्ते बेड पर सुलाए जाते हैं
इतना आदर भगवान को पूछे न कोई बात यहां 
पत्थर पूजे जाते हैं

ऐसी धरती पे मैंने जन्म लिया क्या सोच के मैं इतराता हूं?
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं.!!

- निष्प्रभ मन्नु मल्होत्रा
( 02-06-20 )
@nishprabhkiduniya है नीच जहां की रीत सदा
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको
है नीच जहां की रीत सदा 
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको 
हमें बैर निभाना आता है

जिसे धिक्कार चुकी सारी दुनिया 
मैं शर्म से शीष झुकाता हूं
भारत का रहने वाला हूं 
भारत की बात बताता हूं।

इतनी करूणा इंसानो को है पड़ती लात यहां 
कुत्ते बेड पर सुलाए जाते हैं
इतना आदर भगवान को पूछे न कोई बात यहां 
पत्थर पूजे जाते हैं

ऐसी धरती पे मैंने जन्म लिया क्या सोच के मैं इतराता हूं?
भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं.!!

- निष्प्रभ मन्नु मल्होत्रा
( 02-06-20 )
@nishprabhkiduniya है नीच जहां की रीत सदा
मैं गीत वहां के गाता हूं
भारत का रहना वाला हूं 
भारत की बात सुनाता हूं

है ऊंच नीच का भेद यहां 
चंद दिलों से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको