Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रेम किसी व्यक्ति से नही होता हैं , प्रेम व

White प्रेम किसी व्यक्ति से नही होता हैं ,
प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं ,
इंसान के व्यवहार से होता हैं ,
किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती हैं ,
किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती हैं ,
तुम कितने अनमोल हो उसके लिए ,
जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं ,
अपने व्यस्त समय मे से भी ,
जो आपके लिए समय निकालता हैं ,
जिसको आप समझते हो और
जो तुम्हें समझता हो ,
ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा ,
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं

©विवेक तिवारी
  #प्रेम_की_परिभाषा