हे जगत के पालनहार, दिल मेरा क्यों परेशान है, मुझे कारण समझ नहीं आता, पर तू नहीं अंजान है। तेरी कृपा समझ नहीं पाता, ये भक्त तेरा नादान है, मुझे हारने ना देना मोहन, मुश्किल भरा इम्तेहान है। जो मन ध्यावे सो तुझे पावे, तू सबके लिए समान है, कोई तुझे माने या ना माने, पर तू उसकी पहचान है। तू व्याप्त हर जगह है कान्हा, तुम्हें ढूँढना आसान है, मुझे हारने ना देना मोहन, मुश्किल भरा इम्तेहान है। मैं एक तुच्छ सा सेवक तेरा, पर तू दाता महान है, मुझमें जगा दे भक्ति की शक्ति, तू मेरा भगवान है। देर ना कर आ जा मोहन, नहीं मुझमें अब जान है, मुझे हारने ना देना मोहन, मुश्किल भरा इम्तेहान है। #krishnasehum #krishna #krishnalove #competitionsbymanavi #collab #competition #participate #YourQuoteAndMine Collaborating with Competitions By Manavi