White "जय", समझो, तुम्हारे बाद शायद वो खुश है बहुत । उनके बाद मुझे किसी बात की खुशी नहीं हुई ।। (Read in caption) ©Jayesh gulati मुझे यार कभी मोहब्बत नहीं हुई । हां। मतलब उनके अलावा किसी से नहीं हुई।। किया नहीं इज़हार इस हाल-ए-दिल का कभी । मिला लूं उनसे नज़रे ऐसी जुर्अत नहीं हुई ।। मिले तो थे वो हमे गलती से ही शायद। उसके बाद हमसे कभी कोई गलती नहीं हुई ।।