Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रासादों के कनकाभ शिखर, होते कबूतरों के ही घर, मह

प्रासादों के कनकाभ शिखर,
होते कबूतरों के ही घर,
महलों में गरुड़ ना होता है,
कंचन पर कभी न सोता है।


रहता वह कहीं पहाड़ों में,
शैलों की फटी दरारों में।


उड़ते जो झंझावतों में,
पीते जो वारि प्रपातो में,
सारा आकाश अयन जिनका,
विषधर भुजंग भोजन जिनका,


वे ही फानिबंध छुड़ाते हैं,
धरती का हृदय जुड़ाते हैं.











।

©Arpit Mishra Rashmirathi
प्रासादों के कनकाभ शिखर,
होते कबूतरों के ही घर,
महलों में गरुड़ ना होता है,
कंचन पर कभी न सोता है।


रहता वह कहीं पहाड़ों में,
शैलों की फटी दरारों में।


उड़ते जो झंझावतों में,
पीते जो वारि प्रपातो में,
सारा आकाश अयन जिनका,
विषधर भुजंग भोजन जिनका,


वे ही फानिबंध छुड़ाते हैं,
धरती का हृदय जुड़ाते हैं.











।

©Arpit Mishra Rashmirathi
arpitmishra6165

Arpit Mishra

New Creator