White मैं........Miss Hada मैं प्रेम में नहीं पर हां प्रेम जरूर है मेरे अंदर मैं प्रकृति प्रेमी 🌿🌴🌸🌺 मैं देशप्रेमी 🇮🇳🇮🇳 मैं आत्मप्रेमी ❤️💕 मैं बनना चाहती हूं अंतर्मुखी रहना चाहती हूं अनंत मौन में चाहे लाख बाधाएं आएं पर ये स्थिर मन अधिर ना हो मैं करना चाहती हूं घृणा द्वेष का समुद्र मंथन, मैं बनाना चाहती हूं एक प्रगाढ़ सेतुबंध ताकि शुद्ध विचारों का मार्ग बनें, मैं बहना चाहती हूं शांत सरोवर में, ताकि मैं स्वयं को बनाऊं पवित्र सरिता सी ,, मैं बनना चाहती हूं सरल ,सहज और स्पष्ट, ताकि मै स्वयं को समझ सकूं,सहेज सकूं, मेरा मौन मेरे हर प्रश्न का उतर बनें मैं सहेजना चाहती हूं बस स्वयं को मैं बस ..... स्वयं तक रहना चाहती हूं, ©Sanjana Hada #flowers