Nojoto: Largest Storytelling Platform

White थोड़ा और वक़्त गुजर जाने दे दिल को भी आराम

White थोड़ा और वक़्त गुजर जाने दे 
दिल को भी आराम आ जाएगा।
जो हो चुका, वो गुज़र भी गया,
यादों के आईने से 
गुज़रे वक़्त का अक्स भी धुंधला जाएगा।
और थोड़ा सब्र कर ले,
दिल पर छाया गर्द-ओ-ग़ुबार भी छट जाएगा।
एक दिन सब ठीक हो ही जाएगा।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal  #basyunhi 
#Hope 
#Waqt   #Sabr 
#nojotohindi 
#Quotes 
#13MAY 
#Moon