Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे राम का जीवन, अनंत सागर से भी विशाल है, जीवन

मेरे राम का जीवन,
अनंत सागर से भी विशाल है,
 जीवन में उनके, 
अनंत उतार-चढाव आए है, 
पर हर परिस्थिति में उन्होंने, 
संयमता,व्यावहारिकता और सामाजिक कुशलता से,
 जगत वासियों को मग्न-मुग्ध कर,
मार्गदर्शक बन युगों-युगों से,
सब के मन-मस्तिष्क में विराजमानित हैं🙏

मेरे राम 🙏आप जैसा कोई नहीं 
 जय श्री राम 🚩🙏

©Rashi
  #Ramnavami 
#Ram 
#mereram 
#Rashi