Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की साफ है बस थोड़ी सी झगड़ालू है दिल को पसंद उ

दिल की साफ है बस थोड़ी सी झगड़ालू है
दिल को पसंद उसकी हर कहानी है
कभी सवाल नहीं किया उससे मन ही नहीं किया
जो कभी किया तो फिर हिम्मत नहीं है
प्यार भी है सम्मान भी है और डर और भी ज्यादा
कहीं गलती से भी गलती हो गई 
और प्यारी नाराज हो गई
ये बात दिल को अच्छी नहीं लगेगी
आप कभी मिलीएगा उससे तो कहिएगा
इतनी भी नाराजगी क्या असरार से
आखिर प्यारी की याद में ही तो लिखते हैं
 कविता असरार की

©Harshvardhan असरार जौनपुरी #rajdhani_night 

बहुत प्यारी है वो बस थोड़ी नाराज है '
दिल की साफ है बस थोड़ी सी झगड़ालू है
दिल को पसंद उसकी हर कहानी है
कभी सवाल नहीं किया उससे मन ही नहीं किया
जो कभी किया तो फिर हिम्मत नहीं है
प्यार भी है सम्मान भी है और डर और भी ज्यादा
कहीं गलती से भी गलती हो गई 
और प्यारी नाराज हो गई
ये बात दिल को अच्छी नहीं लगेगी
आप कभी मिलीएगा उससे तो कहिएगा
इतनी भी नाराजगी क्या असरार से
आखिर प्यारी की याद में ही तो लिखते हैं
 कविता असरार की

©Harshvardhan असरार जौनपुरी #rajdhani_night 

बहुत प्यारी है वो बस थोड़ी नाराज है '