Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर इंसान अपनी जिंदगी का माली है, मालिक नहीं। उसके

हर इंसान अपनी जिंदगी का माली है, मालिक नहीं। उसके उलझे रहने का भी सबसे बड़ा कारण यही है कि वो जिंदगी अपने हिसाब से चलाना चाहता है।मालिक तो सिर्फ एक है- ईश्वर। सबका रिजल्ट वही तय करता है। इंसान को सिर्फ अपने एक्जाम्स पास करने होते हैं, उसकी तैयारी करके। (एक्जाम्स पास करना मिन्स, प्रॉब्लम्स सॉल्व करना और तैयारी मिन्स अपनी निगेटीविटी को कंट्रोल करना। तैयारी जितनी अच्छी होगी, रिजल्ट उतना अच्छा होगा)।

©Riya Jaiswal #इंसान #माली 
#alone
हर इंसान अपनी जिंदगी का माली है, मालिक नहीं। उसके उलझे रहने का भी सबसे बड़ा कारण यही है कि वो जिंदगी अपने हिसाब से चलाना चाहता है।मालिक तो सिर्फ एक है- ईश्वर। सबका रिजल्ट वही तय करता है। इंसान को सिर्फ अपने एक्जाम्स पास करने होते हैं, उसकी तैयारी करके। (एक्जाम्स पास करना मिन्स, प्रॉब्लम्स सॉल्व करना और तैयारी मिन्स अपनी निगेटीविटी को कंट्रोल करना। तैयारी जितनी अच्छी होगी, रिजल्ट उतना अच्छा होगा)।

©Riya Jaiswal #इंसान #माली 
#alone