Find the Best माली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकाश माली के भजन, प्रकाश माली के भजन, काश माली का भजन, प्रकाश माली का भजन, परकास माली का भजन,
Ghumnam Gautam
New Year 2024-25 हमारे सामने है फिर वही प्रश्न कि होना क्या था क्या हम हो रहे हैं? गुलों और भौरों की ज़ाती कहानी सुनाऍंगे वो माली जो रहे हैं ©Ghumnam Gautam #NewYear2024-25 #कहानी #माली #ghumnamgautam
#Newyear2024-25 #कहानी #माली #ghumnamgautam
read morePUKHARAJ SUTHAR
किसी का भी उदय अचानक नहीं होता सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है जिसमें धैर्य और तपस्या होती है, वही संसार को प्रकाशित करता है। ©PUKHARAJ SUTHAR #धीरे-धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय, #माली सींचे सौ घड़ा ऋतु आए फल होय..!
Anuj Ray
"माली तेरे बाग़ उजड़ गए " कुछ बचे खुचे से पौधे थे, समय की आंधी में उड़ गए। मतलब के यार बने थे सब, चुग चुग कर दाना उड़ गए। वे बारिश होने के कारण, माली तेरे बाग़ उजड़ गए।। जब तक तेरी सांस रही वश में ,तूने सींचा ख़ून पसीने से। बच्चों की तरह की देखभाल, जब प्राण पखेरू उड़ गए।। वे बारिश होने के कारण, माली तेरे बाग़ उजड़ गए।। ©Anuj Ray #माली तेरे बाग़ उजड़ गए
#माली तेरे बाग़ उजड़ गए
read moreManish Sarita(माँ )Kumar
जिस दिन से माली ने बागों में आना जाना छोड़ दिया कलियां मुंह बना लेंगी गर माली ने बतलाना छोड़ दिया धूप खिलेगी और मायूस लोट जाएगी गर माली ने बाग लगाना छोड़ दिया बिन मौसम बारिश नहीं होगी गर माली ने बागों में गाना छोड़ दिया सरवर, तालाब सब सूख जाएंगे गर माली ने किनारों को गले लगाना छोड़ दिया भंवरे बाग छोड़ देंगे गर डाली पर फूलों ने आना छोड़ दिया सूख जाएंगे दरख़्त सारे गर माली ने दरख़्तो को सताना छोड़ दिया भूल जाएंगे मोर रस्ता बाग का गर माली ने रास्ता बताना छोड़ दिया ©Manish Sarita(माँ )Kumar माली और माली की बातें
माली और माली की बातें
read moreSajal preet
//हाली ओ माली मिलै ,मिले तीन के तीन// //पनघट पर नारीं मिलें,कौन जात औ दीन// Pc:- Google दोहा लिखे दिये हैं क्या हम 😜🤔🤔 #yqbaba #दोहा #नारी #पनधट #दीन #जातिधर्म #हाली #माली हाली:- किसान,, जात:- जाति,, दीन:- धर्म
Jyoti choudhary
वो शक्स जिंदगी में तुम्हें जरूर मिलेगा जिसकी डोर ऊपर वाले ने तुम्हारे लिए बाँधी है। #फूल #माली #ज़िन्दगी #प्यार #प्यार_का_एहसास #तुम #इश्क़_और_तुम #YourQuoteAndMine Collaborating with Mɽ BhÃtï
#फूल #माली #ज़िन्दगी #प्यार #प्यार_का_एहसास #तुम #इश्क़_और_तुम #YourQuoteAndMine Collaborating with Mɽ BhÃtï
read moreRavi Kant
चार वक्त जख्म, दो वक्त प्यार महबूब सनम ना हुए, टूटा ऐतबार। एक फूल था खिला, वो भी गया मुरझा माली सीचता रहा, वो ना खिला एक बार। सावन आए, आया पतझड़, टूटी टहनी चोट लगी, मरहम लगा, खिले फूल हजार। ©Ravi Kant फूल और माली #फूल #माली #Love #romance #shayari #gazal #kavita
Kalpana Srivastava
*मालिक नहीं माली बनें* ------------------------------- अगर मालिक बने तो रिश्ते में फायदे नुकसान देखने से रिश्ते बिखर सकते हैं या टूट सकते हैं। और अगर माली बनकर रहे तो हर रिश्ते को लंबे समय तक मजबूती से थामे रह सकते हैं और रिश्तों में साथ और प्यार हमेशा के लिए बना रहेगा। ©kalpana srivastava #माली #roseday
Sonal Panwar
विदाई क्या सुनाऊ मैं तुम्हें ये दास्ताँ अपनी , यह है मेरी जुबानी एक कहानी अपनी ! मैं एक कली थी , जो एक बाग़ में खिली थी ! मेरे चेहरे पर एक अधखिली मुस्कान थी , जिसकी गवाह ये धरती और ये फिजां थी ! बाग़ के माली ने बड़े प्यार से संवारा था मुझे , आंधी और तूफानों में संभाला था मुझे ! पल्लवन के बाद जब मैं फूल थी बनी , माली के चेहरे पर एक मुस्कान थी भली ! मेरा खिलना माली के प्रयासों का फल था , कुसुमित हुआ मेरा चेहरा , ये क्या कम था ? लेकिन एक दिन वक्त की आंधी ने मेरे जीवन को ऐसा झकझोरा , मेरी कोमल-सी पंखुडियों को एक ही पल में बिखेरा ! वह दिन था मेरे जीवन का अन्तिम क्षण , जिसने छीन लिया मेरी उस मृदुल मुस्कान को ! उस दिन माली की आंखों में ऐसा मर्म था छाया , जैसे एक पिता ने अपनी बेटी को डोली में था बिठाया ! वह दिन था माली का कली से जुदाई का , वह दिन था एक कली की विदाई का ! – सोनल पंवार ©Sonal Panwar " विदाई #माली और कली की जुदाई का मर्म
" विदाई #माली और कली की जुदाई का मर्म
read more