ज़माने के डर से अंदर ही सिमट रह जाता है मेरे जज्बातों का बवंडर, होती है बेचैनी इस तन्हाई भरे अकेलेपन से इन सब मे भी लाख कोशिशे करती हूँ, खुद को दुनियां के रंग मे ढालने की फिर भी बूंद-बूंद तरस जाता है ये दिल इक कतरा प्यार को..... अपने एहसासो को जीने की ख्वाहिश को... _Kalpana@kalpu_ #Darkest part of life #blackandwhite #blackandwhite