Nojoto: Largest Storytelling Platform

आडंबर (दोहे) आडंबर का युग यही, करे वही अब काम। अप

आडंबर (दोहे)

आडंबर का युग यही, करे वही अब काम।
अपनी मैं के लोभ में, जपते झूठा नाम।।

आडंबर में लिप्त हों, दिखे नहीं सम्मान।
पैसा-पैसा वो करे, करता भी हैरान।।

आडंबर के जोश में, करते जो अपमान।
कहते हैं सज्जन सभी, कैसे हो सम्मान।।

आडंबर को थाम के, नित्य चले इंसान।
होते हैं उनसे तभी, रुष्ठ सभी भगवान।।

आडंबर को भूल कर, करते जो सत्कार।
पाता है संतोष वह, मिलती खुशी अपार।।
...........................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  # आडम्बर #nojotohindipoetry #दोहे 

# Dhanraj Gamare @_Mukesh Khatik_@ RJ09 AD Grk Puja Udeshi Preeti sen # कृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211 Sm@rt divi pandey Tejas Chougule Bhardwaj Only Budana Durgesh nandani # R K Mishra " सूर्य " गुरु देव Shooter Tushar lekhak sandesh vimlesh Gautam