Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मुस्कान के अलावा सारा जमाना सादा लगा, रात का

तेरी मुस्कान के अलावा सारा जमाना सादा लगा,
रात का चांद भी पूनम का सा लगा।

होने को तो और भी नजारे हैं इस दुनिया में देखने को,
लेकिन तेरी मासूमियत के आगे सब कुछ फीका सा लगा।

यूं तो तारीफ करने के बहुत सारे तरीके होते हैं,
लेकिन देखा जबसे चेहरा तेरा , लफ्जों की कमी सी है
मैं खुद ही खुद को ठगा सा लगा । 

शर्म से पलकों को झुका लिया, फिर धीरे से मुस्कुरा दिया,
लहराई जो जुल्फें तेरी खुदा का सा सहारा लगा।


.
.
.
.

©Prashant kumar #happyteddyday #tarif #Pyar #dosti #zindgi #yaari #cute #beauty
तेरी मुस्कान के अलावा सारा जमाना सादा लगा,
रात का चांद भी पूनम का सा लगा।

होने को तो और भी नजारे हैं इस दुनिया में देखने को,
लेकिन तेरी मासूमियत के आगे सब कुछ फीका सा लगा।

यूं तो तारीफ करने के बहुत सारे तरीके होते हैं,
लेकिन देखा जबसे चेहरा तेरा , लफ्जों की कमी सी है
मैं खुद ही खुद को ठगा सा लगा । 

शर्म से पलकों को झुका लिया, फिर धीरे से मुस्कुरा दिया,
लहराई जो जुल्फें तेरी खुदा का सा सहारा लगा।


.
.
.
.

©Prashant kumar #happyteddyday #tarif #Pyar #dosti #zindgi #yaari #cute #beauty