Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुमनाम सी है राहे मेरी हर राह पर चल कर देखा मैंने

गुमनाम सी है राहे मेरी
हर राह पर चल कर देखा मैंने
किसी ने मुझे खुल कर हसाया तो किसी ने खुल कर रुलाया ।
किसी ने अपना बनाया तो किसी ने अपना बनाने का नाटक  किया। 
 इस राह में भरोसा एक गलती है इस बात से वाकिफ़ कराया है मुझे 
 और  ईमानदारी एक बीमारी है जो कभी भी आप की जान ले सकती है ।
इस राह पे सच को बिकते देखा है मैंने
इस राह ने मुझे कुछ दिया हो या न दिया हो पर हर बार कुछ नया सिखाया है।
किसी ने मुझे अपनाया हो न हो पर इस राह ने मुझे गले लगा कर अपनाया है 
इस राह ने ही तो मुझे जिंदगी जीने का असली मतलब समझाया है 
और कुछ मतलबी लोगों से वाकिफ कराया है इस राह ने बहोत कुछ सिखाय है मुझे
आज भी गुमनाम सी है राहे मेरी।।।
 #NojotoQuote गुमनाम सी है राहे मेरी।।।।
गुमनाम सी है राहे मेरी
हर राह पर चल कर देखा मैंने
किसी ने मुझे खुल कर हसाया तो किसी ने खुल कर रुलाया ।
किसी ने अपना बनाया तो किसी ने अपना बनाने का नाटक  किया। 
 इस राह में भरोसा एक गलती है इस बात से वाकिफ़ कराया है मुझे 
 और  ईमानदारी एक बीमारी है जो कभी भी आप की जान ले सकती है ।
इस राह पे सच को बिकते देखा है मैंने
इस राह ने मुझे कुछ दिया हो या न दिया हो पर हर बार कुछ नया सिखाया है।
किसी ने मुझे अपनाया हो न हो पर इस राह ने मुझे गले लगा कर अपनाया है 
इस राह ने ही तो मुझे जिंदगी जीने का असली मतलब समझाया है 
और कुछ मतलबी लोगों से वाकिफ कराया है इस राह ने बहोत कुछ सिखाय है मुझे
आज भी गुमनाम सी है राहे मेरी।।।
 #NojotoQuote गुमनाम सी है राहे मेरी।।।।

गुमनाम सी है राहे मेरी।।।।