White सुबह का सूरज निकल आया आसमान भी चमक उठा दिन हो सभी का शुभ सभी करते अपने लिए ईश्वर से मंगल कामनाएँ दूर मंदिरों में बजती है घंटी स्वर लहरिया कानों में है गूंजती मन रहे हर पल पवित्र काश ऐसा हो जाए फिर ज़िन्दगी खुशियों से भर जाए ©Prabhat Kumar #प्रभात लाइफ कोट्स