Nojoto: Largest Storytelling Platform
prabhatkumar1695
  • 621Stories
  • 439Followers
  • 9.2KLove
    57.4KViews

Prabhat Kumar

I AM L I C AGENT

  • Popular
  • Latest
  • Video
cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

उन्होंने भेजा ख़त के साथ एक गुलाब 
हो गई उनसे मेरी पहली पहली मुलाक़ात 
बातें हुई उनसे और 
हो गई उनसे प्यार की शुरुआत

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

दिल को क्यों कुछ ऐसा लगा 
सारी रात वो रोती रही 
उसके शहर में सारी रात 
बरसात होती रही 
रात भर मैं यहाँ 
बेचैन होता रहा 
बातें भी उनसे 
नहीं हो पाती रही 
इस मोड़ पर ज़िन्दगी मुझे 
तरसाती रही

©Prabhat Kumar
  #प्रभात   लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar


तुमने मुझसे किया
ज़िन्दगी तुमने मेरी 
खुशियों से भर दिया 
राहों में तुमने मेरी 
फूल ही फूल भर दिया 
राहों से सारे कांटे 
तुमने चुन लिया

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White सब बदलते हैं 
देखो तुम ना बदलना 
मेरे हाथों से तुम 
अपना हाथ ना छोड़ना
मुश्किल से साँसे हैं मेरी 
दो घड़ी का 
दो घड़ी साथ तुम्हारे 
मुझको है रहना 
मेरे इन चेहरों पर 
तुमको मुस्कान है भरना

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White मुश्किल हो गया दिल को बचाना 
उनकी मुस्कान से 
बहने लगी ये कैसी हवा 
दिल हो गया मेरा आशिकाना 
छुप छुप कर उनको देखना 
दिल को अच्छा लगने लगा
उनका शरमा कर नज़रें झुकना 
और मुस्कुराना 
दिल को अच्छा लगने लगा
शुरू हो गया ये इश्क़ का महीना
ये फरवरी का महीना 
दिल में प्यार भरने लगा

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

पगली पवन आई उधर से 
जिधर है मेरे सजन 
बौराया मेरा मन 
खो गई उनकी यादों में
दिल को छुती ना जाने क्या 
उनकी ही ये महक है 
दिल मेरा पूछ रहा है मुझसे यही

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

देखा जो उनके चेहरे पर मुस्कान 
मेरे दिल को कुछ एहसास हुआ।
नाज़ुक से मेरे होठों पर बस 
उनका ही बरबस नाम आ गया।
उनकी आंखों ने कुछ शर्मा कर मुझको 
अपने दिल का हाल कहा।

©Prabhat Kumar
  #प्रभात   लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

तुम्हारी तस्वीर जैसे 
कुछ कहना चाहती है मुझसे 
चुपके से निकली थी मैंने 
ये तस्वीर तुम्हारी 
कुछ कहना चाहती हो तो 
सपनों में आकर कह दो 
तुमसे ये पहला पहला प्यार है मेरा 
मेरे दिल की धड़कनों को आकर बढ़ा दो 
चुपके से मुझको अपनी बाहों में समा लो 
मुझको तुम अपना बना लो

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

तुम और तुम्हारी ये आँखें 
न जाने क्या कहती है मुझसे 
समझ नहीं मैं पाता हूँ 
कोई भी तुम्हारी ये बातें 
चेहरे पर मुस्कान भी तो 
नहीं नज़र आता है तुम्हारी 
दर्द भरी है शायद 
ये ज़िन्दगी तुम्हारी

©Prabhat Kumar
  #प्रभात  लाइफ कोट्स

#प्रभात लाइफ कोट्स

cf9285a6ccc216dc063d9cc2f8b187de

Prabhat Kumar

White हम भी मचल उठे थे 
वो भी मचल उठी थी 
आकर बाहों में मेरे 
नज़रों ने नज़रों से 
क्या बातें कही थी 
ज़िन्दगी दोनों की 
खुशियों से भर गई थी
लग चुके थे ताले 
एक दूसरे के दिलों पर 
एक दूसरे के लिए 
दोनों की ज़िन्दगी चल रही थी 
एक दूसरे का साथ निभाने के लिए

©Prabhat Kumar
  #प्रभात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile