Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधे राधे चूड़ी खन खन खनके, पायल छमछम बाजे, बिंदी

राधे राधे  चूड़ी खन खन खनके, पायल छमछम बाजे, बिंदी की चमक अपार।
मिलकर पूजने गौरीशंकर को है आया यह गणगौर का त्योहार ,
गुजिया ,घेवर ,मेवे, मिठाईयों की आ गई अब तो बाहर। 
कर सोलह शृंगार बहू रानी साक्षी करेगी साखियों संग पूजा गोरी शंकर की रचा के मेहंदी से हाथ।
चाँद कि चाँदनी शरद की बहार, सज के साक्षी कर रही आपके आशीर्वाद का इन्तेज़ार।

©suchitasakunia invite 

#Krishna
राधे राधे  चूड़ी खन खन खनके, पायल छमछम बाजे, बिंदी की चमक अपार।
मिलकर पूजने गौरीशंकर को है आया यह गणगौर का त्योहार ,
गुजिया ,घेवर ,मेवे, मिठाईयों की आ गई अब तो बाहर। 
कर सोलह शृंगार बहू रानी साक्षी करेगी साखियों संग पूजा गोरी शंकर की रचा के मेहंदी से हाथ।
चाँद कि चाँदनी शरद की बहार, सज के साक्षी कर रही आपके आशीर्वाद का इन्तेज़ार।

©suchitasakunia invite 

#Krishna