Nojoto: Largest Storytelling Platform

चरित्रहीन होना बड़ा आसान लगा मुझे ,इसके मापदंड न



चरित्रहीन होना बड़ा आसान लगा मुझे ,इसके मापदंड निराले हैं

नये जुड़ रहे मापदंड चरित्रहीनता के और भी मोहक रहे

सजना ,संवरना,अपनी सेहत से समझौता न करना,

अत रंगी फोटो खिंचना ,

एक कदम ठेल देता है चरित्रहीनता की ओर।

देर रात ऑनलाइन रहना,प्रेम कविता लिखना, 

रोज अपनी तस्वीर बदलना और हर किसी से बतियाना,

लव ,दिल ,पोस्ट पर आवाजाही की आवृत्ति पुष्टि करने को काफी है ।

सच कितना आसान है चरित्रहीन होना

©sabr
  #Women
poonamarya3803

sabr

New Creator