Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज का मौसम कुछ उदास था कोई जुदा होने को है उसे आभ

आज का मौसम कुछ उदास था 
कोई जुदा होने को है उसे आभास था 
उसे रोकने की कोशिश तो बहुत की थी उसने-2
पर मौत को भी फकत उसे ले जाने का प्रयास था।।
दिल के दर्द का भी यें कैसा अहसास था, 
अश्क ऑखों मे और तालियों का आवाज था।।
खुदा को भी एक नायाब हीरे का तलाश था-2
पर इंसान क्या खो रहा है, क्या खुदा को एहसास था?
खैर आना जाना तो महज एक रश्मो-रिवाज़ है,
हम सबको ही इस दुनिया से एक दिन करना परवाज है,
दिल की ख्वाहिश है आप ही रहे इस दिल में -2
करे कुछ ऐसा काम आप की तरह दिल की यही आवाज है ।।
 #condolence #ripirfankhan
आज का मौसम कुछ उदास था 
कोई जुदा होने को है उसे आभास था 
उसे रोकने की कोशिश तो बहुत की थी उसने-2
पर मौत को भी फकत उसे ले जाने का प्रयास था।।
दिल के दर्द का भी यें कैसा अहसास था, 
अश्क ऑखों मे और तालियों का आवाज था।।
खुदा को भी एक नायाब हीरे का तलाश था-2
पर इंसान क्या खो रहा है, क्या खुदा को एहसास था?
खैर आना जाना तो महज एक रश्मो-रिवाज़ है,
हम सबको ही इस दुनिया से एक दिन करना परवाज है,
दिल की ख्वाहिश है आप ही रहे इस दिल में -2
करे कुछ ऐसा काम आप की तरह दिल की यही आवाज है ।।
 #condolence #ripirfankhan
subodhkumar3204

subodh kumar

New Creator