Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत की गोलियों में आ तो गए हो, वापस जाओगे कै

मोहब्बत की गोलियों में 
आ तो गए हो,  वापस जाओगे कैसे
उसे अपना, समझ तो लिया है 
अपना बनाओगे कैसे
सपने प्यार के बड़े ही सुहाने होते हैं
जब टूटेंगे सपने, सह पाओगे कैसे
जात-पात ऊंच-नीच का बहुत झमेला है
दोनों परिवार को ऐसे मैं मनाओगे कैसे
संग जीने मरने की कसमें तो खाली
मगर जिंदगी भर उन्हें, निभाओगे कैसे
माना कि तुम्हारा प्रेम पवित्र है, सच्चा है
मगर मां-बाप का घर छोड़ भाग पाओगे कैसे
दुनिया ऐसे रिश्तों को कभी नहीं अपनाती है
दुनिया के धिक्कार का घूंट पी पाओगे कैसे
जीवन कोई गुलशन की गलियां नहीं, कटीला रास्ता है
परिवार के बिना उन पर अकेले चल पाओगे कैसे
प्यार कुछ पल की मस्ती नहीं, पूरे जीवन का सार है 
एक ही पर, पूरी जिंदगानी लुटाओ कैसे

©Santosh Vishwakarma 
  #Hindi #New #Love #poem #kavita #real_life