कभी-कभी तेरी दोस्ती में, डर हद से ज्यादा ही लगने लगता है,, यार, डरता हूं इस जमाने मे सिर्फ इस बात से कि, कहीं मेरी जगह तेरी ज़िंदगी में कोई और ना ले जाए,, कहीं तेरे ख्वाबों में मेरी जगह कोई और ना आ जाए,, कहीं किसी से बात करते करते तू मुझे ना भुल जाए,, कहीं किसी शाम या ख्याल कोई अनजां ना भा जाए,, तू किसी से भी बात कर, उस बात से कोई ऐतराज नहीं मुझे,, बस, कभी-कभी गैर संग हंसता देख तुझे, अकेला महसूस होता है मुझे,, तू नहीं देगी मेरी जगह किसी और को, ये भी मैं जानता हूं मेरी जां,, पर, साथ बैठा देख तुझे गैर के, सच में अकेला महसूस होता है मुझे,, #dard #tumhari_batein #hardikquotes #loveyou #understandme #feelings #onlyyou #love