Nojoto: Largest Storytelling Platform

भगवान के नाम पर उसे लगातार पीटा जा रहा था। मंज़िल

भगवान के नाम पर उसे लगातार पीटा जा रहा था। मंज़िल से भटका जनसैलाब नज़र आता है,
जहाँ उम्मीद थी उपजाऊ ज़मीं की,
वहाँ तेज़ाब, बस तेज़ाब नज़र आता है.
मुड़कर जो कभी देखता हूँ शहीदों की आँखों में,
अधूरा एक कारवाँ बेताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका ....

देशभक्ति को नज़र,
एकता को दिमक़ सी लगी है,
शहीदों के नाम पर बनी धर्मों की गली है,
बस भीड़ बन गया है मेरे देश का सपूत,
अपनी ही किसी रंग की क़िताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका....

रविकुमार

©Ravi Kumar Panchwal मंज़िल से भटका जनसैलाब नज़र आता है,
जहाँ उम्मीद थी उपजाऊ ज़मीं की,
वहाँ तेज़ाब, बस तेज़ाब नज़र आता है.
मुड़कर जो कभी देखता हूँ शहीदों की आँखों में,
अधूरा एक कारवाँ बेताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका ....

देशभक्ति को नज़र,
भगवान के नाम पर उसे लगातार पीटा जा रहा था। मंज़िल से भटका जनसैलाब नज़र आता है,
जहाँ उम्मीद थी उपजाऊ ज़मीं की,
वहाँ तेज़ाब, बस तेज़ाब नज़र आता है.
मुड़कर जो कभी देखता हूँ शहीदों की आँखों में,
अधूरा एक कारवाँ बेताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका ....

देशभक्ति को नज़र,
एकता को दिमक़ सी लगी है,
शहीदों के नाम पर बनी धर्मों की गली है,
बस भीड़ बन गया है मेरे देश का सपूत,
अपनी ही किसी रंग की क़िताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका....

रविकुमार

©Ravi Kumar Panchwal मंज़िल से भटका जनसैलाब नज़र आता है,
जहाँ उम्मीद थी उपजाऊ ज़मीं की,
वहाँ तेज़ाब, बस तेज़ाब नज़र आता है.
मुड़कर जो कभी देखता हूँ शहीदों की आँखों में,
अधूरा एक कारवाँ बेताब नज़र आता है.
मंज़िल से भटका ....

देशभक्ति को नज़र,