एक तरफ हरे भरे खेतों में लहलहाती फ़सलें तो एक तरफ चंदा मामा से मिलने गया चंद्रयान जहाँ निभायी जाती है हर परंपरा और संस्कृति किया जाता है हर धर्म और मज़हब का सम्मान जहाँ मैं कर सकूँ अपनी हर इच्छा पूरी और दे सकूँ अपने सपनों को एक नई उड़ान जहाँ रखा जाता है बड़ों के साथ छोटों की भी बात का मान जिसपे करने को निसार हाज़िर है मेरी जान वो मेरी प्यारी सी ज़मी और प्यारा आसमान प्यार और रिश्तों की खूबसूरती से सजा मेरा प्यारा हिन्दुस्तान ©K.Shikha #IndependenceDay#MyNationMyPride