Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोयल जैसी वाणी तेरी मृगा-सी तू चलती है इतना पावन

कोयल जैसी वाणी तेरी 
मृगा-सी तू चलती है 
इतना पावन नाम है तेरा 
सूरज जैसी ढलती है
जमना-सी है काया तेरी 
संगमरमर-सा है रुप
आनंद-सी है छाया तेरी 
अंलकित करती है धूप
ताज-सा एहसास है तेरा 
दुल्हन- सी तू सजती है 
नवरत्नों-सी पायल तेरी 
मृदंग जैसी बजती हैं

©parveen mati कोयल जैसी वाणी तेरी 
मृगा-सी तू चलती है 
इतना पावन नाम है तेरा 
सूरज जैसी ढलती है
जमना-सी है काया तेरी 
संगमरमर-सा है रुप
आनंद-सी है छाया तेरी 
अंलकित करती है धूप
कोयल जैसी वाणी तेरी 
मृगा-सी तू चलती है 
इतना पावन नाम है तेरा 
सूरज जैसी ढलती है
जमना-सी है काया तेरी 
संगमरमर-सा है रुप
आनंद-सी है छाया तेरी 
अंलकित करती है धूप
ताज-सा एहसास है तेरा 
दुल्हन- सी तू सजती है 
नवरत्नों-सी पायल तेरी 
मृदंग जैसी बजती हैं

©parveen mati कोयल जैसी वाणी तेरी 
मृगा-सी तू चलती है 
इतना पावन नाम है तेरा 
सूरज जैसी ढलती है
जमना-सी है काया तेरी 
संगमरमर-सा है रुप
आनंद-सी है छाया तेरी 
अंलकित करती है धूप
mati9021197859280

parveen mati

New Creator