Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बह्र 221,2122,221,2122 ******************* १-राते

#बह्र 221,2122,221,2122
*******************
१-रातें जगा रहीं हैं गुजरे हुए दिनों की
   बातें सता रहीं हैं बीतें हुए दिनों की

२-तितलियां उड़ रहीं हैं रंगीन पंखों की
  हिचकियां सता रहीं हैं हमकों पलों की

३-यादों गुज़र रहीं  रातें  हैं करवटों  की
महफ़िल जगा रही है बेरहम काफिरों की

४-कहानियां बुला रहीं हैं रंगीन परियों की
    कारवां गुज़र रहा है राहें मुसाफिरों की

५-बेवफ़ाई इश्क में हैं सलवटें चादरों की
  इश्क़ ए नूर जन्नत उल्फ़त  गाफिलों की

६-फिज़ा बुला रहीं हैं गुज़रे हुए दिनों की
रास्ता मिल गया मगर पैरों  बेडियां थीं...

७-बूंदों ने रश्क घोला चाहत शबनमों की
  नैनों से अश्क छलके चाहत दो दिलों की।।

विमल सागर

©vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684
  #Tulips