Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अधूरा सा जो छूट गया वो पूरा तो नही था

       कुछ अधूरा सा

जो छूट गया वो पूरा तो नही था ,
जो रह गया काफी वो भी नही है

कुछ सीला सा कुछ गीला सा,
कुछ किरचों और टुकड़ो में 

जितना है सम्हाल रखा है
बंद पलकों में अटके आंसू सा 

गुजर कर भी थमा हुआ,
ना होकर भी तो यहीं है 

गुम गया जो ,वो हिस्सा था
जो  बाकी रह गई, वो कमी है
 #pieces #night #poetry #unforgettable #kavita #kami
       कुछ अधूरा सा

जो छूट गया वो पूरा तो नही था ,
जो रह गया काफी वो भी नही है

कुछ सीला सा कुछ गीला सा,
कुछ किरचों और टुकड़ो में 

जितना है सम्हाल रखा है
बंद पलकों में अटके आंसू सा 

गुजर कर भी थमा हुआ,
ना होकर भी तो यहीं है 

गुम गया जो ,वो हिस्सा था
जो  बाकी रह गई, वो कमी है
 #pieces #night #poetry #unforgettable #kavita #kami