असमाजिक तत्व जब आते हैं समाज में मचाते हैं हुड़दंग डराते हैं बेकार में अपनी धाक जमाने को आतंक ये मचाते हैं गुनाह पर गुनाह कर कानून को अंगूठा ये दिखाते हैं पकड़ सको तो पकड़ लो अभियान ये चलाते हैं देखो विवश कानून भी इनको पकड़ नहीं पाते हैं गुनाहों की सीमा नहीं ये विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं चोरी, हत्याएँ और बलात्कार ही अपना ध्ये बनाते हैं निशाचर हैं ये निशाचर ही ऐसा रूप दिखाते हैं कुछ वश में नहीं होता इनकी अंत निकट जब आता है पुलिस तब एक्शन में है आती और एंकाउंटर इनका कर दिया जाता है खत्म होती फिर कहानी इनकी समाज राहत की सांस तब लेता है .................................................................. #असमाजिकतत्व # Pawan Rajput @123 Anshu writer Shalini choudhary homquotes roy kasyap # Adv.Raj Kaushik🙏( AD.Grk)🙏 Pankaj Singh sunny Adlakha khushvinder dahiya Khushboo Gola khubsurat 0000 murli dhar King sajid khan 𝙆𝙪𝙡𝙙𝙚𝙚𝙥 𝙘𝙝𝙖𝙩𝙪𝙧𝙫𝙚𝙙𝙞 (गुमनाम आशिक 😡♔) Akram Raja Khan