Nojoto: Largest Storytelling Platform

झूठ इतना बलवान हो चुका है सच ने तो जैसे अपना दम ही

झूठ इतना बलवान हो चुका है
सच ने तो जैसे अपना दम ही घोंट लिया।
झूठा सही बनकर लोगों की भीड़ में होता है
और सच्चा वो भुगतता है जो उसने किया या ना किया।
झूटों ने लाख इल्जाम दे डाले और हमने हंसते हंसते अपनी झोली में सब लिया जिसने जो दिया।
पर जो अपने हुआ करते थे पूछते तो हमसे जरा
जो इल्जाम हमारे सर है वो हमने किया या नहीं किया।

©नीति.......
  #ना #जाने #हमने #क्या #किया  Megha #शुन्य राणा ख्वाहिश _writes Prince_" अल्फाज़" सुनहरे पल  Niaa_choubey saini गरूड़ा दुर्लभ "दर्शन" Satyam Singh