ये तेरी बेरूखी मुझे डराती है मै इन दूरियों से घबराता हूँ तू किसी रेल सी गुजरती है मै किसी पुल सा थरथराता हूँ सफर मे मुश्किलें तो आती है तेरी खातिर मै सबसे लड़ जाता हूँ तू किसी रेल सी गुजरती है मै किसी पुल सा थरथराता हूँ #मसान #रेल #पुल #थरथराहट #yqbaba #yqdidi #yqhindi