Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने लिख तो दिया... पर तुमने पढ़ा नहीं कभी। ऐसा क

मैंने लिख तो दिया...
पर तुमने पढ़ा नहीं कभी।
ऐसा कुछ बचा है...
जिसके लिए मैं लड़ा नहीं कभी।
तुम आए और आकर चले गए...
पर मैं रुका और खड़ा रहा वहीं।
तुम बेजार हो गए या मुकर गए...
पर मैं हंसता हुआ अड़ा रहा वहीं।
तुमने सिर्फ कहा ;सुना क्या कभी...
मैं सिर्फ सुनता रहा ;बड़ा बना क्या कभी?
तुमने हाथ पकड़ा और छोड़ दिया...
मैं सिसकने लगा और पड़ा रहा वहीं।
मैंने तो लिख दिया...
पर तुमने पढ़ा क्या कभी?

©Versha Kashyap
  #VershaKashyap #nojoto #Nojoto #thechubbywriter_ #poetry #Poet #writer   Prince_" अल्फाज़" Deepak Dilwala sukoon Satya  Vinod singh sijwali