Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोला :-  सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।

रोला :- 
सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।
झूठा यह संसार , खड़े हम आप सहारे ।।
सुन लो आज पुकार .....

दर्शन दो इस बार , शरण हम तेरी आये ।
करो कृपा कुछ आप , धन्य जीवन हो जाये ।।
माया है बेकार , हमें तो दर्शन प्यारे ।
सब तेरी सरकार , तुम्हीं पर तन-मन वारे ।।
सुन लो आज पुकार .....

दो मूषक आदेश , तुम्हें घर लाये मेरे ।
रहते मुझको नित्य , कष्ट के बादल घेरे ।।
हे गौरी के लाल , शिव शंभू के दुलारे ।
इस जग में बस आप , भक्त के कष्ट निवारें ।।
सुन लो आज पुकार .....

यहाँ न चलता साँच , झूठ की दुनियादारी ।
डर लगता है आज , बचा लो लाज हमारी ।।
गौरी तनय गणेश , लाल हम तेरे प्यारे ।
हर विपदा से आप , सदा हैं हमें उबारे ।।
सुन लो आज पुकार ....

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें  पुकारे ।
झूठा ये संसार , खड़े हम आप सहारे ।।

१९/०९/२०२३     -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR रोला :- 

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।

झूठा यह संसार , खड़े हम आप सहारे ।।

सुन लो आज पुकार .....
रोला :- 
सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।
झूठा यह संसार , खड़े हम आप सहारे ।।
सुन लो आज पुकार .....

दर्शन दो इस बार , शरण हम तेरी आये ।
करो कृपा कुछ आप , धन्य जीवन हो जाये ।।
माया है बेकार , हमें तो दर्शन प्यारे ।
सब तेरी सरकार , तुम्हीं पर तन-मन वारे ।।
सुन लो आज पुकार .....

दो मूषक आदेश , तुम्हें घर लाये मेरे ।
रहते मुझको नित्य , कष्ट के बादल घेरे ।।
हे गौरी के लाल , शिव शंभू के दुलारे ।
इस जग में बस आप , भक्त के कष्ट निवारें ।।
सुन लो आज पुकार .....

यहाँ न चलता साँच , झूठ की दुनियादारी ।
डर लगता है आज , बचा लो लाज हमारी ।।
गौरी तनय गणेश , लाल हम तेरे प्यारे ।
हर विपदा से आप , सदा हैं हमें उबारे ।।
सुन लो आज पुकार ....

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें  पुकारे ।
झूठा ये संसार , खड़े हम आप सहारे ।।

१९/०९/२०२३     -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR रोला :- 

सुन लो आज पुकार , गजानन तुम्हें पुकारे ।

झूठा यह संसार , खड़े हम आप सहारे ।।

सुन लो आज पुकार .....