Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ तो किसने शस्त्र उठाया थ

जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ 
तो किसने शस्त्र उठाया था 
सबके शस्त्रों मे जंग लग गया था
तब उसने माधव को पुकारा था 
अंधे बहरो की दूनिया है 
जंहा अपना अब भी चीर हरण करता हैं 
पर कोई माधव नहीं आते हैं 
द्रोपदी को अपने चीर की रक्षा खुद ही 
करनी है 
ये समाज सिखाता हैं |

©shefalika chourasiya
  #Saffron