Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माँ हमारी ज़िन्दगी का आईना होती हैं हमारे ख़ुश

White माँ हमारी ज़िन्दगी का आईना होती हैं
हमारे ख़ुशी में मुस्कराती , हमारे ग़म में रोती हैं

थक जाते हैं मेरे अल्फाज़ शयारी लिखते - लिखते
मेरी कलम हर रात मेरी माँ के चरणों में आराम से सोती हैं

ज़रा अपनी माँ से पूछना उनकी प्यार की इंतेहा 
वोह हमको पालने के लिए अपना सुख - चैन खोती हैं 

माँ हमको जीना सिखाती हैं 
हमारे सपने अपने बलिदान से सजाती हैं

एक माँ सिर्फ चाहती है अपनी औलाद का सुनहरा भविष्य
यह बात हमको खुद माँ बाप बनने के बाद समझ आती हैं

माँ बाप से बड़ा कोई शिक्षक नहीं इस दुनिया में 
एक माँ ही हमको कितनी मुश्किलों से इस संसार में लाती हैं

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji
  💞💞 Happy Teacher's Day 💞💞

#teachers_day 
#Sethiji 
#6sept 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotoshayari