तेरी ज़रूरत में हम कितना काम करते है सुबह से तुम्हे याद कर हम शाम करते है सितारों को सजा के बेहद तरतीब से हम आसमाँ पे रोशन तुमहारा नाम करते है उदासियाँ जरा भी तेरे चेहरे पे जँचती नही अपनी सारी मुस्कुराहटें तेरे नाम करते है जो हासिल है उसे गले लगाते है दिल से और जो नही मिला उसे गुमनाम करते है ऐसा नही सिर्फ दिन में करते है तुमको याद तेरे प्यार में हम रतजगे भी बेलगाम करते है एक दिन,कुछ हफ्ते और महीनों की बात नही ज़िन्दगी का हर पल हम तेरे नाम करते है प्यार में मरना तो बहुत आसान है मेरे यार तेरे साथ जी कर ज़िन्दगी का इंतज़ाम करते है 🎀 Challenge-194 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।