Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे ख्यालों की हक़ीक़त, मेरे दिल का अरमान, मेरी न

मेरे ख्यालों की हक़ीक़त, मेरे दिल का अरमान, मेरी नींद का सुकून हो तुम, तुमसे दूर हो जाऊं तो अखर जाता है सब, तुम्हारे करीब आकर खुशियों के गले लग जाती हूं में, तुम चाहते हो ऐसे जैसे शिव गौरी को, मेरी सच्ची मोहब्बत का एतबार हो तुम,तुमसे मिलकर पूरी हुई ये कहानी,जो बिखरी थी कहीं उसे सजाया तुमने, मेरे चेहरे की रौनक मेरे हर जिक्र के हकदार हो तुम, मेरी जिंदगी हो तुम💕

©Akansha Agarwal
  #Love #akkiagarwal #writer
akanshaagarwal8988

Akki Agarwal

New Creator

Love #akkiagarwal #writer

315 Views