Nojoto: Largest Storytelling Platform

White डियर जिंदगी तुमसे बहुत शिकायत करनी है। अपनी

White डियर जिंदगी 
तुमसे बहुत शिकायत करनी है।
अपनी बात बता कर तुमसे 
हमें तुमसे ही लड़ाई करनी है ।
तू क्यूं इतना  शताती है मुझे 
हर पल क्यों रुलाती है मुझे 
तुम्हे हमही मिले है सताने को 
या तू भी पसंद करने लगी है मुझे
अब तू सीधा सा बता दे 
वरना जो तू रुलाती है एक दिन 
मेरे लिए भी तू रोएगी
ओर यकीन कर मेरे न रहने पर 
तू खुद को अकेला पाएगी।

©power of poetry
  #dear jindgi

#Dear jindgi #Poetry

180 Views