Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब में चला जाऊंगा, तब बड़ा याद आऊंगा, आज गुरुर है

जब में चला जाऊंगा,
तब बड़ा याद आऊंगा,

आज गुरुर है महफिल का,
तन्हाई में तेरे पास आऊंगा,

अभी नासमझ है मेरे इश्क से,
में समझ खोने के बाद आऊंगा,

तू ढूंढेगी मुझे हर जगह पर,
में नजर तारों के साथ आऊंगा,

पाएगी तन्हाई  में मुझको,
बन कर में अहसास आऊंगा,

जब समझ जाओ मेरी महोबत्त,
में मिलने उस रात आऊंगा,

©monu mandli
  जब में चला जाऊंगा तब बड़ा याद आऊंगा
manishjangir1465

monu mandli

New Creator

जब में चला जाऊंगा तब बड़ा याद आऊंगा #विचार

87 Views