Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब की बार मोहब्बत करो , तो खबर रखियेगा कहीं दौहरा

अब की बार मोहब्बत करो , तो खबर रखियेगा
कहीं दौहरा ना जाए , अजीयत-ए-तारीख नजर रखियेगा

इस बार दिल अगर टूटा , तो सम्भलेगा नहीं 
जब तक जुबां पर ना आए , उसके दिल की बात
सबर रखियेगा

किसी के आने जाने से
कमी ज्यादती होती नहीं कभी 
दुनिया-ए-परिस्ता बहुत मिलेंगे , कदमों के नीचे सफर रखियेगा

टूटे हुए कैस् का यकी करता नहीं कोई 
जब किस्सा कहो तो , बातों में असर रखियेगा

बुरी नजर से देखते हैं आशिकों को जहां वाले
किसी की जुबां ना खुले , गवाह साथ रखियेगा

गाहे-बगाहे ही मोहब्बत मुकम्मल होती है किसी की
 गर हो भी जाये ,  पैरों में जमी , सर पर आसमान रखियेगा

मोहब्बत दोजख है जवानी के लिए
बडी आस से शहर भेजा है मां ने , ध्यान रखियेगा

दोजख - नर्क 
गाहे-बगाहे - कभी-कभी 
कैस् -  आशिक 
दुनिया-ऐ- परिस्ता -  परियों का संसार 
अजीयत-ए-तारीख - हादसों का इतिहास अब की बार मोहब्बत करो , तो खबर रखियेगा
कहीं दौहरा ना जाए , अजीयत-ए-तारीख नजर रखियेगा

इस बार दिल अगर टूटा , तो सम्भलेगा नहीं 
जब तक जुबां पर ना आए , उसके दिल की बात
सबर रखियेगा

किसी के आने जाने से
अब की बार मोहब्बत करो , तो खबर रखियेगा
कहीं दौहरा ना जाए , अजीयत-ए-तारीख नजर रखियेगा

इस बार दिल अगर टूटा , तो सम्भलेगा नहीं 
जब तक जुबां पर ना आए , उसके दिल की बात
सबर रखियेगा

किसी के आने जाने से
कमी ज्यादती होती नहीं कभी 
दुनिया-ए-परिस्ता बहुत मिलेंगे , कदमों के नीचे सफर रखियेगा

टूटे हुए कैस् का यकी करता नहीं कोई 
जब किस्सा कहो तो , बातों में असर रखियेगा

बुरी नजर से देखते हैं आशिकों को जहां वाले
किसी की जुबां ना खुले , गवाह साथ रखियेगा

गाहे-बगाहे ही मोहब्बत मुकम्मल होती है किसी की
 गर हो भी जाये ,  पैरों में जमी , सर पर आसमान रखियेगा

मोहब्बत दोजख है जवानी के लिए
बडी आस से शहर भेजा है मां ने , ध्यान रखियेगा

दोजख - नर्क 
गाहे-बगाहे - कभी-कभी 
कैस् -  आशिक 
दुनिया-ऐ- परिस्ता -  परियों का संसार 
अजीयत-ए-तारीख - हादसों का इतिहास अब की बार मोहब्बत करो , तो खबर रखियेगा
कहीं दौहरा ना जाए , अजीयत-ए-तारीख नजर रखियेगा

इस बार दिल अगर टूटा , तो सम्भलेगा नहीं 
जब तक जुबां पर ना आए , उसके दिल की बात
सबर रखियेगा

किसी के आने जाने से