Nojoto: Largest Storytelling Platform

और जो देखा वो अचंभित करने वाला था मेरे पीछे तो पूर

और जो देखा वो
अचंभित करने वाला था
मेरे पीछे तो
पूरा काफिला था
उन मतवालों का
जो निकल पड़े थे
मेरी तरह ही
अपने ख़्वाबों को
मुक़म्मल करने
ताबूतों में बन्द ख्यालों
को दोबारा जिंदा करने।

©alka mishra #Qadam 
#NojotoWritingPrompt