Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सवालों कि कतार में, आज एक और सवाल आया है...

White सवालों कि कतार में,
आज एक और सवाल आया है...
लिखते हो क्यूं इतनी गहराई से,
क्या किसी ने तुम्हारा दिल दुखाया है...
तुम्हारी होठों कि खामोशी बताती है,
कि तुमने किसी को दिल से अपनाया है...
पर तुम्हारी आखें कुछ और ही कहती हैं,
कि तुम्हे किसी ने बुरी तरह ठुकराया है...
भरी महफ़िल में भी अक्सर 
तुम अकेले तन्हा हो जाते हो,
समझ नहीं पाता हूं कि,
वो खुद चलकर आई है या 
उसका ख्याल आया है...

©अन्यांश
  #safar #love

#safar love

135 Views