Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत फ़र्क पड़ता है मुझे तुम्हारे होने से, तुम्हा

बहुत फ़र्क पड़ता है मुझे 
तुम्हारे होने से, तुम्हारे ना होने से।
तुम्हारे सच से, तुम्हारे झूठ से।
तुम्हारे हँसने से, तुम्हारे रोने से।
तुम्हारी बातों से, तुम्हारे ख़ामोश रहने से।
क्या इतनी सी बात समझ नहीं आती तुम्हें 
मेरी ख़ामोशी से, मेरे नाराज़ होने से ??

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#29april